नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने दी ममता बनर्जी को दी मात
By अंकित सिंह | May 02, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांटे के मुकाबले में नंदीग्राम से अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से 1957 मतों से हार गई हैं। हालांकि, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा। हालांकि नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर रही। वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस 212 सीटों पर आगे है जो कि 2016 की तुलना में 3 सीटें ज्यादा है। पश्चिम बंगाल में एकतरफा जीत के बाद ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल ने देश को बचा लिया है। उन्होंने कहा कि यह बंगाल के जीत है। जीत के लिए सभी को बधाई। ममता बनर्जी ने दावा किया कि खेला होबे नारे का फायदा हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी जीत मनाने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने का है।