पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि ‘‘लक्ष्मी भंडार’’ योजना का लाभ उठाने के लिए बकाया कर चुकाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शिकायत निवारण के लिए उनके कार्यालय में फोन कर सकता है। बनर्जी की यह टिप्पणी विभिन्न लोगों द्वारा रिश्वत की मांग के आरोपों और भोले-भाले लोगों को फर्जी फॉर्म बेचे जाने की खबरों के बीच आई है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से अफगानिस्तान के सिखों को भारत लाने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि योजना में नामांकन कराने के लिए लाभार्थियों को 16 अगस्त से एक महीने के लिए आयोजित होने वाले ‘‘दुआरे सरकार’’ (आपके दरवाजे पर सरकार) शिविरों में सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा। पश्चिम बंगाल सरकार की योजना से लगभग 1.6 करोड़ लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Sania Mirza Birthday: ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं सानिया मिर्जा, आज मना रहीं 38वां जन्मदिन

आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया

Jharkhand Foundation Day 2024: 15 नवंबर को मनाया जाता है झारखंड स्थापना दिवस, आदिवासियों की मांग पर हुआ था राज्य का गठन

IND vs SA: जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगा भारत, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट