Mamata Banerjee मिल सकती है CM Naveen Patinaik से मुलाकात, नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 23 मार्च को पड़ोसी राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। इस यात्रा के दौरान ममता बनर्जी पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा भी करेंगी।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘वह (बनर्जी) 23 मार्च को नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी।’’ दोनों नेता 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी एकता पर चर्चा कर सकते हैं। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि बनर्जी के 21 मार्च की शाम को ओडिशा रवाना होने और अगले दिन पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मुख्यमंत्री का निजी दौरा है। वह 21 मार्च को रवाना हो सकती हैं और अगले दिन पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगी।’’ भुवनेश्वर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने से पहले बनर्जी के बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष पटनायक से मिलने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Wikipedia: एलन मस्क ने Wikipedia को दिया शानदार ऑफर, जानें पूरा क्या है मामला

बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार

IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video

Weekly Love Horoscope 30 December to 5 January 2025 | 4 राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार! सोच-समझकर निर्णय लें, प्रेमी जोड़ों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा?