Mamata Banerjee ने मंत्रिमंडल में किया बड़ा फेरबदल, बाबुल सुप्रियो समेत 6 मंत्रियों के बदले विभाग

By अंकित सिंह | Sep 11, 2023

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए गायक से नेता बने इंद्रनील सेन को नया पर्यटन मंत्री नियुक्त किया है। पर्यटन पोर्टफोलियो एक अन्य गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो के पास था। कुल मिलाकर छह मंत्रियों के विभागों में बदलाव किये गये। राज्य सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रमुख सुप्रियो को नवीकरणीय ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज्य की वन मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक को सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: अचानक क्या हुआ कि ‘इंडिया’ को केवल ‘भारत’कहने की जरूरत पड़ गयी : ममता बनर्जी


प्रदीप मजूमदार, जो पंचायत मामलों और ग्रामीण मामलों के मंत्री हैं, को राज्य सहयोग विभाग सौंपा गया है। राज्य के पूर्व सहकारिता मंत्री और अनुभवी टीएमसी नेता अरूप रॉय को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग का प्रभार दिया गया है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग संभालने वाले गुलाम रब्बानी को कोई प्रभार नहीं दिया गया है, लेकिन वह फिलहाल मंत्री बने रहेंगे। ममता बनर्जी ने अपनी स्पेन यात्रा के संबंध में कहा कि मैं पांच साल बाद विदेश जा रही हूं, इससे पहले विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी गयी थी। 


ममता की प्रेस वार्ता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय का समन बदले की कार्रवाई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है। लोकतंत्र की एक सीमा होती है, उस सीमा के आगे कुछ नहीं करना चाहिए। अभिषेक को हर तरीके से परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे चंद्रबाबू नायडू को गिरफ़्तार किया गया, मुझे यह ग़लत लगा। अगर कोई ग़लती है तो आप निरीक्षण करें और जांच करें लेकिन प्रतिशोध के साथ कुछ भी नहीं करना चाहिए। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि भारत हम भी कहते हैं, यह कोई दूसरी बात नहीं है लेकिन उन्होंने इंडिया को काट दिया है यह सही नहीं है। इंडिया तो हमारे संविधान में भी है। ऐसा लगता है INDIA जो गठबंधन बना है उन्होंने इसलिए नाम बदला है। 

प्रमुख खबरें

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास तेंदुए के हमले में चार वर्षीय बालक की मौत

प्रतिबंधित टीटीपी वैश्विक आतंकवादी संगठनों का केंद्र बन गया है : पाक सेना प्रमुख

India GDP: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई अच्छी खबर, भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी

सज्जाद लोन ने अनुच्छेद 370 पर खरगे की टिप्पणी के बाद नेकां से स्पष्टीकरण मांगा