ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र में छुपाई जानकारी? बीजेपी ने जताई आपत्ति

By अभिनय आकाश | Sep 14, 2021

भवानीपुर की जंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी को चुनौती देने के लिए बीजेपी की तरफ से प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। प्रियंका ने अपना नामांकन बीते दिनों दाखिल किया। इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से अलीपुर से भवानीपुर तक एक रोड शो भी किया गया।वहीं विधानसभा चुनाव में अपनी सीट छोड़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने वाली ममता को बंगाल विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब ममता के लिए सीएम बने रहने के लिए ये चुनाव जीतना मजबूरी भी है और साख बचाने के लिए जरूरी भी है। लेकिन ममता बनर्जी के नामांकन को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। बीजेपी की तरफ से ममता बनर्जी के नामांकन पर आपत्ति जताई गई है। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि ममता बनर्जी ने अपने खिलाफ लंबित मामलों का खुलासा नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: भवानीपुर उपचुनाव : ममता ने अचानक मस्जिद का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की

भावनीपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के चीफ इलेक्शन एजेंट और बीजेपी नेता सजल घोष ने का आरोप है कि ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों से संबंधित जानकारी का उल्लेख नहीं किया है। उनके पर 6 केस दर्ज हैं जिनका उन्होंने नामांकन पत्र में जिक्र नहीं किया। इनमें से 5 केस 2018 में असम में दर्ज किए गए थे। वहीं एक अन्य केस सीबीआई के पास लंबित है, लेकिन उन्होंने इन सभी केसों के बारे में जानकारी छुपाई है।  

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा