ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र में छुपाई जानकारी? बीजेपी ने जताई आपत्ति

By अभिनय आकाश | Sep 14, 2021

भवानीपुर की जंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी को चुनौती देने के लिए बीजेपी की तरफ से प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। प्रियंका ने अपना नामांकन बीते दिनों दाखिल किया। इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से अलीपुर से भवानीपुर तक एक रोड शो भी किया गया।वहीं विधानसभा चुनाव में अपनी सीट छोड़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने वाली ममता को बंगाल विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब ममता के लिए सीएम बने रहने के लिए ये चुनाव जीतना मजबूरी भी है और साख बचाने के लिए जरूरी भी है। लेकिन ममता बनर्जी के नामांकन को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। बीजेपी की तरफ से ममता बनर्जी के नामांकन पर आपत्ति जताई गई है। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि ममता बनर्जी ने अपने खिलाफ लंबित मामलों का खुलासा नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: भवानीपुर उपचुनाव : ममता ने अचानक मस्जिद का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की

भावनीपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के चीफ इलेक्शन एजेंट और बीजेपी नेता सजल घोष ने का आरोप है कि ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों से संबंधित जानकारी का उल्लेख नहीं किया है। उनके पर 6 केस दर्ज हैं जिनका उन्होंने नामांकन पत्र में जिक्र नहीं किया। इनमें से 5 केस 2018 में असम में दर्ज किए गए थे। वहीं एक अन्य केस सीबीआई के पास लंबित है, लेकिन उन्होंने इन सभी केसों के बारे में जानकारी छुपाई है।  

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत