नयी दिल्ली। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया है। इस दौरान टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। टीएमसी में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि आज देश में एकमात्र नेतृत्व ममता बनर्जी का है जो भाजपा को हरा सकती हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अशोक तंवर ने बताया कि आज देश में एकमात्र नेतृत्व ममता बनर्जी का है जो भाजपा को हरा सकती हैं। ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव में भाजपा को मज़बूत शिकस्त दी। विपक्ष को भी एक जुट होकर 2024 में भाजपा को हराने की ज़रूरत है।
TMC का हिस्सा बनकर खुश हैं अशोक तंवर
वहीं अशोक तंवर ने एक ट्वीट में लिखा कि टीएमसी का हिस्सा बनकर खुशी हुई। भारतीय राजनीति आज एक दुर्लभ चौराहे पर है- एक तरफ हम जीत देख रहे हैं, दूसरी तरफ गरीबों की त्रासदी जारी है। असली मुद्दे दबते जा रहे हैं, हमें एक नई राजनीति की जरूरत है!
उन्होंने कहा कि मुझे ममता दीदी के साथ एक स्वाभाविक आत्मीयता दिखाई देती है। हम दोनों ने संघर्ष के एक ही रास्ते पर यात्रा की है और हमेशा कमजोर आवाजों के लिए खड़े रहे। आज उनका आशीर्वाद पाकर मैं अभिभूत हूं।