पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और दिलीप घोष ने लोगों को रक्षा बंधन पर शुभकामनाएं दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राज्य के लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह भाई बहन के विशेष रिश्ते का पर्व है। बनर्जी ने ट्वीट किया, “रक्षा बंधन पर सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। भाइयों और बहनों के विशेष रिश्ते के पर्व को मनाते हुए आइये, हम हमेशा एक दूसरे की रक्षा का संकल्प लें।” पश्चिम बंगाल में रक्षा बंधन मनाया जा रहा है तथा तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों दलों में महिला सदस्यों और समर्थकों ने नेताओं के हाथ पर राखी बांधी और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को तैयार : अनुराग ठाकुर

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और राज्य सरकार में मंत्री फरहाद हकीम, सुजीत बोस और अरूप बिस्वास ने क्रमशः चेतला, लेक टाउन और नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। हकीम ने कहा, “बहुत से नेता चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिए हमें बांटने का प्रयास करते हैं लेकिन हम बंगाल का एक और विभाजन नहीं होने देंगे। आइये हम एक रहने का संकल्प लें।” बोस ने कहा, “विभिन्न भाषायी और धार्मिक समूह की महिलाओं ने मेरे हाथ पर राखी बांधी। यह मेरे लिए विशेष क्षण है।”

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर विदेश नीति में ‘पश्तून राष्ट्रवाद’ के तत्व का समावेश करे भारत : फुनचोक शतोब्दन

बिस्वास ने भी नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट कर सभी को पर्व की शुभकामनाएं दी। भाजपा प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा, “महिला मोर्चा की बहन सदस्यों, दोस्तों और मेरी सगी बहनों ने आज मेरे हाथ पर राखी बांधी।” उन्होंने कहा, “सभी को शुभकामनाएं। आइये हम टैगोर के लोकप्रिय गीत बंगलार माटी बंगलार जोल… को याद करें।

प्रमुख खबरें

Realme GT7 Pro इस नवंबर में हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज Warner भारत के खिलाफ खेलने के लिए संन्यास से वापसी करने को तैयार

फिटनेस और ताकत को बेहतर करने के लिए कराटे का सहारा ले रही हैं गोल्फर दीक्षा डागर

Vivo जल्द लॉन्च करेगा 6500mAh बैटरी, जानें फोन के स्पेशल फीचर्स और कीतम