By अनुराग गुप्ता | Aug 27, 2021
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि मलविंदर माली ने एक पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं।
हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों ने विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद राजनीति गर्मा गई। इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि ये लोग पार्टी द्वारा नियुक्त नहीं किये गये हैं, लेकिन अगर दोषी पाये जाते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।