By निधि अविनाश | May 15, 2020
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अब तीसरा लॉकडाउन भी खत्म होने वाला है। पीएम मोदी ने भी साफ कर दिया है कि लॉकडाउन 4 एक नए रूप में आएगा। हो सकता है कि इस लॉकडाउन 4 में सभी छूट मिल जाए। लेकिन सवाल अभी भी बने हुए हैं कि रेड जोन से घिरे दिल्ली में लोगों को कितनी छूट दी जाएगी। बता दें कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के मॉल से लेकर मार्केट, दुकानों को ऑड-ईवन में खोलने पर विचार कर रही है। इससे एक दिन आधी दुकानें तो दूसरे दिन बाकी दुकानें खोली जा सकेंगी। एक खबर के अनुसार दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को मार्केट और मॉल को ऑड-ईवन पर खोलने का सुझाव दिया है।
मॉल में नहीं होगी पहली जैसी रोनक!
आपको बता दें कि चौथे लॉकडाउन के तहत सरकार की तरफ से मिली छूट में आप मॉल जा तो सकते है लेकिन कुछ नियमों के साथ। मॉल में लोगों को पहले जैसी रोनक देखने को शायद न मिले क्योंकि मॉल कोरोना से निपटने के नियमों का सख्त पालन करेगी। 17 मई के बाद शायद आपको हर चीज पहले जैसी नहीं न लगे। लॉकडाउन के बाद मॉल खुलेंगे लेकिन कुछ शर्तों के साथ। तो आइये जानते है कि लॉकडाउन के बाद मॉल में शॉपिंग के साथ-साथ और क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका से बाहर विनिर्माण करने वाली कंपनियों से टैक्स लेंगे डोनाल्ड ट्रंप
जाहिर सी बात है जब लॉकडाउन खत्म होगा तो लोग मॉल में आना-जाना करेंगे। ये भी माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद बंद पड़े हुए मॉल और बड़े-बड़े ऑउटलेट में भीड़ भी लग सकती है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार मॉल को खोलने के लिए ऑड-ईवन का इस्तेमाल करने का सोच रही है। इसके तहत जब मॉल खुलेंगे तो इनको तीन चरण में बांटा जा सकता है। पहले चरण में सुपर मार्केट से लेकर फुटवियर, चश्में की दुकानों को खोले रखने की इजाजत मिलेगी। वहीं दूसरे चरण में सिर्फ फूड कोर्ट और F&B स्टोर्स को खोला जाएगा। तीसरे चरण में सिर्फ मल्टीप्लेक्स खोले जाएंगे। इसके साथ ही पहले चरण में 50 प्रतिशत पार्किंग की इजाजात होगी। पोस्ट लॉकडाउन के बाद कोई भी प्रमोशनल इवेंट नहीं किए जाएंगे।
मॉल में ऐसे होगी एंट्री
कोरोना महमारी से पहले लोगों की मॉल में चैंकिग के बाद एंट्री होती थी लेकिन अब कोरोना के कहर को देखते हुए मॉल में एंट्री और एग्जिट पर हैंड सेनेटाइजर्स जरूरी होगा। खरीदारी करते वक्त आप सिर्फ डिजिटल पेयमेंट ही कर पाएंगे। साथ ही एंट्री और एग्जिट पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। शॉपिंग के बाद पेयमेंट लाइन पर लगने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए पेयमेंट लाइन पर 1 मीटर का सोशल डिस्टेंसिंग मार्क बनाया जाएगा।
ये है मॉल के नए नियम
-नहीं होगा कोई ट्रायल रूम यानि की अब आप कपड़े खरीदने से पहले उनको ट्राई नहीं कर पाएंगे।
- लिफ्ट में होगी सिर्फ 3 लोगों की एंट्री।
-फूड कोर्ट में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को बैठने की इजाजत होगी।
- कपड़े से लेकर सामान को रिटर्न करने के सख्त नियम बनाए जाएंगे।
- लोगों के बीच कम से कम 1 मीटर की दुरी होगी।
- सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का होगा पूरा पालन