मलिंगा एकदिवसीय से संन्यास ले सकते है, टी20 में जारी रखेंगे खेलना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2019

कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाल लसित मलिंगा अगले सप्ताह बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले सकते है। वह हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखेगे। 

इसे भी पढ़ें: जब मधुमक्खियों ने हमला तो मैदान पर लेट गए खिलाड़ी और अंपायर

राष्ट्रीय टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि मलिंगा ने संकेत दिया है कि वह शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: जीत के बाद लसिथ मलिंगा ने कहा, बेसिक्स पर डटे रहे

अलग तरह की गेंदबाजी एक्शन से पहचान बनाने वाले मलिंगा ने 15 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 225 एकदिवसीय में 335 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट को 2010 में अलविदा कहने वाले 35 वर्षीय इस गेंदबाज ने 30 मैचों में 101 विकेट लिये हैं। वह श्रीलंका के तीसरे सर्वोच्च विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उनसे आगे लिस्ट में मुथैया मुरलीधरण (523) और चामिंडा वास (399) का नाम शामिल हैं। वर्ल्ड कप 2019 में भी वह श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 7 पारियों में 13 विकेट झटके। 

 

प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया