Malayalam फिल्म निर्माता KG George का निधन, 78 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2023

कोच्चि। मलयालम फिल्मों के निर्माता और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित केजी जॉर्ज का रविवार को कक्कानाड के पास एक वृद्धाश्रम में निधन हो गया। वृद्धाश्रम के सूत्रों के मुताबिक, वह 78 साल के थे। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ निर्देशक को पांच साल पहले स्ट्रोक पड़ा था और पिछले कुछ महीने उनके लिए मुश्किलों से भरे थे। उनके निधन पर राजनीतिक नेताओं, अभिनेताओं, निर्देशकों और अलग-अलग तबके के लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।

 

इसे भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं Mirzapur के Bablu Bhaiya, फैंस के साथ Vikrant Massey ने इन अंदाज में शेयर की खुशखबरी


केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा कि फिल्म निर्माता की मृत्यु मलयालम फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जॉर्ज ने सामाजिक संरचना और व्यक्तियों की मानसिकता का विश्लेषण करके समाज को प्रभावित करने वाले मुद्दों को सामने रखा। विजयन ने कहा कि उन्होंने कलात्मक और व्यावसायिक सिनेमा के बीच अंतर को कम करने के लिए काम किया।

 

इसे भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Sangeet । 90 के दशक के पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर थिरके मेहमान, दूल्हा-दुल्हन रहे आकर्षण का केंद्र


वृद्धाश्रम ने कहा कि जॉर्ज का अंतिम संस्कार मंगलवार को किए जाने की संभावना है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म स्वप्नादानम (1976) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वर्ष 1970 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने के बाद से उन्होंने नौ राज्य फिल्म पुरस्कार भी हासिल किए थे। मलयालम सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए केरल सरकार के सर्वोच्च सम्मान ‘जे सी डेनियल अवॉर्ड’ के लिए 2015 में उनका चयन किया गया था। वृद्धाश्रम ने कहा कि उनकी पत्नी सेल्मा जॉर्ज और बेटा अरुण गोवा में हैं और बेटी तारा विदेश में हैं।

प्रमुख खबरें

iPhone 16 pro का प्राइस हुआ ड्रॉप, 13 हजार रुपये तक बचाने का मौका, जानें पूरी जानकारी

Mahakumbh 2025: इंडियन रेलवे ने की बड़ी पहल, प्रयागराज जंक्शन पर बनाया जाएगा गेमिंग जोन

क्यों अहम हो सकता है अमेरिकी NSA जैक सुलिवन का दौरा? ट्रंप के शपथग्रहण से पहले क्या कोई बड़ा मैसेज लेकर भारत आ रहे

Anna University मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा, निकाली न्याय यात्रा