जॉर्डन में फंसी इस फिल्म की यूनिट, एक्टर ने स्वदेश लौटने के लिए मोदी सरकार से लगाई गुहार

By रेनू तिवारी | Apr 01, 2020

साल 2019 बॉलीवुड के लिए काफी सफल रहा। लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई और उन्होंने ने काफी मोटी रकम भी कमाई, 2019 में 17 ऐसी फिल्में थी जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन 2020 की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई। तीन महीनों में ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हुई। छुट्टियों के मौसम में बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली थी। साउथ की भी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग विदेश में होन रही थी। अब ऐसे कई सितारें है जो कोरोना वायरस के कारण भारत नहीं लोट पाये हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश को कोरोना से बचाने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ बॉलीवुड, जानें सितारों ने कैसे की मदद

 कोरोना वायरस के कारण मार्च में भारत के भी हालात बिगड़ गये। सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया। ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों सहित टीवी सीरियल की शूटिंग रोक दी गई, सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया। अभी ये सब कितने दिन चलेगा इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। 

कोरोना से केवल भारतीय सिनेमा ही नहीं बल्कि चारों तरफ लोग परेशान है। ताजा खबरों की मानें तो  मलयालम फिल्म ‘आदुजीवीथम’ की शूटिंग के लिए जॉर्डन गई इसकी यूनिट कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बीच वहां फंस गई है और सुरक्षित भारत वापस लौटने के लिए इन लोगों ने भारतीय प्राधिकारियों से मदद मांगी है। फिल्म की 58 सदस्यीय यूनिट जॉर्डन के वाडीरम में है। इन लोगों में अभिनेता पृथ्वीराज और निर्देशक ब्लेसी भी शामिल हैं। पृथ्वीराज ने फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट में घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जॉर्डन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बाद रेगिस्तान में उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में ब्रेकअप हुआ है तो न सुने नेहा और जानी का ये नया गाना, कहीं 21 दिन शॉकडाउन न हो जाए

पृथ्वीराज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 24 मार्च से रुकी हुई थी लेकिन जब प्राधिकारियों ने फिल्म की यूनिट को वाडीरम के रेगिस्तान मेंपृथक और पूरी तरह ऐहतियात बरतते हुए पाया तो उन्होंने शूटिंग बहाल करने की अनुमति दे दी। उन्होंने कहा ‘‘इस बीच हालात बिगड़े और 27 मार्च से शूटिंग की अनुमति रद्द कर दी गई। टीम वाडीरम के रेगिस्तान में ही है।

फिलहाल शूटिंग बहाली की अनुमति के आसार नहीं हैं। ऐसे में भारत लौट जाना ही बेहतर होगा।’’ पृथ्वीराज के अनुसार, उनकी यूनिट का एक डॉक्टर और जॉर्डन सरकार द्वारा नियुक्त डॉक्टर यूनिट के प्रत्येक सदस्य की नियमित जांच कर रहे हैं। उन्होंने लिखा ‘‘कई भारतीयों को वापसी का इंतजार है। हम ही अकेले नहीं हैं। उम्मीद है कि सही समय आने पर हमें भी वापसी का मौका मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Bengaluru के टेक एक्सपर्ट का LinkedIn post हुआ वायरल, टॉक्सिक वर्क एनवायरमेंट पर किया कमेंट

Germany में भयानक हमला, मचा मौत का तांडव, Video दिल दहला देगा

आंबेडकर मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ खुलकर उतरे माया-ममता, BSP का 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन, TMC 23 को करेगी राज्यव्यापी प्रदर्शन

Ukraine ने रूस पर कर दिया 9/11 जैसा अटैक, 2 इमारतों से टकराए ड्रोन