हॉलीवुड फिल्म Extraction का मेकिंग वीडियो रिलीज, रणदीप हुड्डा के साथ थॉर की जबरदस्त फाइट

By रेनू तिवारी | Apr 15, 2020

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन (Extraction) को लेकर भारतीय बाजार भी काफी गर्म है। क्योंकि इस फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग भारत में हुई है। भारत में शूट होने के कारण ये फिल्म काफी समय से चर्ची में बनीं हुई है। हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन का हाल में ट्रेलर रिलीज हुई है। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। लॉकडाउन के दौरान लोग इस फिल्म के रिलीज होने का कफी इंतजार कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन पर पुराने धारावाहिकों की बढ़ती लोकप्रियका को देखते हुए नया चैनल डीडी रेट्रो हुआ शुरू

फिल्म में मार्वल स्टूडियों की सुपरहिट फिल्म थॉर के लीड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ मेन लीड में नजर आ रहे हैं। भारतीय बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म होने के नाते इसमें कई भारतीय कलाकार भी है। फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है क्रिस हेम्सवर्थ बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ फाइट करते नजर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा ने भी इ बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होनें बताया था कि वह तुफान के देवता थॉर के साथ फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा कमांडो की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का अपने फैंस के लिए तोहफा, लेकर आ रह है नया चैनल

फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों की क्रेविंग को बढ़ाने के लिए फिल्म का मेकिंग वीडियों भी शेयर किया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि क्रिस हेम्सवर्थ कैसी विषम परिस्थितियों में भारत की गलियों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि एंडगेम के डायरेक्टर जो ने ही इस फिल्म का कहानी को लिखा है और प्रोड्यूस किया है। फिल्म 24 अप्रैल से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।


नेटफ्लिक्स की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन में भारतीय कलाकारो की बात करें तो पंकज त्रिपाठी, रणदीप हुड्डा, प्रियांशु पेनयुली, पियुष खाती, रुद्राक्ष जैस्वाल जैसे तामाम एक्टर नजर आने वाले हैं।

 

यहां देखें मेकिंग वीडियो 


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा