Christmas Party में चाहिए wow look तो आजमाएं ये मेकअप टिप्स

FacebookTwitterWhatsapp

By सूर्या मिश्रा | Dec 23, 2022

Christmas Party  में चाहिए wow look तो आजमाएं ये मेकअप टिप्स

अगर ड्रेस और मेकअप सभी कुछ यूनिक है तो आपका मेकअप भी कुछ हट के होना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स बता रहे है जिसकी हेल्प से आप क्रिसमस पार्टी में सबसे अलग और सबसे अट्रेक्टिव दिखेंगी।

रेड कलर है खास
क्रिसमस पार्टी के लिए रेड कलर खास होता है, अगर आपने रेड कलर की ड्रेस सेलेक्ट की है तब तो मेकअप बेस भी रेड या रेड से रिलेटेड कलर्स होने चाहिए।

आंखो को करें हाईलाइट
आंखो को हाईलाइट करने के लिए ग्लिटर बेस्ट शेडो का इस्तेमाल कर सकते है। आई लाइनर थोड़ा डार्क और हैवी अप्लाई करें, आई ब्रो बोन्स पर ड्रेस की मैचिंग का पिगमेंट्स ट्राई कर सकते हैं। आपकी ड्रेस रेड है तो आप आई शैडो ब्राउन या मैजेंटा ट्राई कर सकती हैं, अगर आंखो का बोल्ड लुक चाहती हैं तो डीप रेड और पर्पल भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों की प्रॉब्लम्स को जानकर चुनें सही हेयर ऑयल

जूलरी
जूलरी रेड टच लिए हो तो अच्छा है या फिर गोल्डन भी ट्राई कर सकती हैं स्टोन्स की आर्टिफिशियल जूलरी भी ले सकती हैं।  

बोल्ड लिप्स मेकअप
होठों को अट्रेक्टिव लुक देने के लिप्स के लिए डार्क शेड ट्राई कर सकती हैं लेकिन पहले होठों की काउंटर लिप लाइनिंग करें।

3d मेकअप
आजकल 3d मेकअप का भी क्रेज देखा जा सकता है। इसमें ग्लिटर, स्वरोस्की, स्टोन्स, स्टार्स और यूनिक कलर्स का इस्तेमाल मेकअप के लिए किया जाता है। यह थोड़ा खर्चीला होगा लेकिन क्रिसमस पार्टी में सब आपको देखकर कॉम्प्लीमेंट करने पर मजबूर हो जायेगे। यह चेहरे के अलावा नेक और हाथ पर भी किया जाता है।  

नेल आर्ट में कैंडल्स का यूज
नेल्स के लिए आप कुछ क्रिएटिव सोच रहीं हैं तो आप नेल्स पर कैंडल्स क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप नेल्स पर डिफरेंट कलर्स के कैंडल्स क्रिएट कर सकती हैं। नेल्स पर स्माल स्टार्स भी क्यूट लगेंगे।

सिलिकॉन लिक्विड फाउडेंशन
क्रिसमस पार्टी में सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन बनना चाहती हैं तो आप मेकअप के लिए सिलिकॉन लिक्विड फाउंडेशन का यूज करिये यह आपके मेकअप को नया लुक देगा और मेकअप देर तक टिकेगा।

प्रमुख खबरें

तेलंगाना के अधिकारी को एसीबी ने 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान इसका दुष्ट संचालक है... अभिषेक बनर्जी का PAK पर निशाना

सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज, केंद्र सरकार जारी कर सकती है अधिसूचना

Dalhousie Tourism: शांति, प्राकृतिक सौंदर्य और औपनिवेशिक विरासत का अद्भुत संगम है डलहौज़ी