गर्मियों में चेहरे को कूलिंग और फ्रेशनेस देने के लिए बनाएं ये होममेड फेस पैक

By प्रिया मिश्रा | May 25, 2022

गर्मियों में तेज धूप और पसीने के कारण पिंपल्स, रैशेज, ब्लैकहेड्स की समस्या होने लगती है। गर्मियों में चिलचिलाती धूप के कारण हमारे चेहरे की चमक छिन जाती है और चेहरे पर जलन होने लगती है। ऐसे में चेहरे को ऐसी चीजों की जरूरत होती है जो कूलिंग इफेक्ट दें। आज के इस लेख में हम आपको गर्मियों में चेहरे के लिए कुछ कूलिंग फेस पैक बताने जा रहे हैं। आप घर पर ही ये फेस मास्क बना सकती हैं और अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं -


चंदन और गुलाब जल 

गर्मियों में चेहरे को कूलिंग इफेक्ट देने के लिए आप चंदन से बने फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। चंदन का इस्तेमाल चेहरे की जलन, मुहांसों और दाग धब्बों आदि के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए तो सादे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर जमा गंदगी साफ होगी और आपका चेहरा चमकदार बनेगा। 

इसे भी पढ़ें: यदि आपके बाल पतले और टूटते हैं तो अप्लाई करें यह होममेड हेयर पैक्स

टमाटर और शहद 

गर्मियों के लिए टमाटर और शहद से बना फेस पैक भी बहुत अच्छा माना जाता है। शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो चेहरे पर मुहांसों को कम करते हैं। वहीं, टमाटर में एंटी टैनिंग गुण होते हैं जो चेहरे की रंगत को हल्का करते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में एक पिसा हुआ टमाटर लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। इस फेसपैक के इस्तेमाल से धूप के कारण हुई टैनिंग कम होगी और आपके चेहरे को ठंडक भी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के काले धब्बों को दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

मुल्तानी मिटटी और पुदीना 

गर्मियों में चेहरे को कूलिंग इफेक्ट देने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और पुदीने से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको चेहरे की जलन से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच पिसा हुआ पुदीना डालें। अब इसमें कुछ बूंदें गुलाबजल की डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से मुंह धो लें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज

राजद्रोह का कानून खत्म हुआ या नए रूप में और मजबूत होकर आया है? HC ने BNS को लेकर की अहम टिप्पणी

भाजपा सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, संसद परिसर में धक्का मुक्की के बाद हुए थे घायल

बदायूं के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की मुश्किलें बढ़ीं, भाई समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज