March Me Ghumne Ki Jagah: इन हसीन और रोमांटिक जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, जिंदगी हो जाएगी गुलजार

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Mar 21, 2025

March Me Ghumne Ki Jagah: इन हसीन और रोमांटिक जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, जिंदगी हो जाएगी गुलजार
मार्च साल का ऐसा महीना होता है जब सर्दियां लगभग खत्म हो जाती है। वहीं इस महीने बच्चों के भी एग्जाम खत्म हो जाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग मार्च के महीने में घूमने का प्लान बनाते हैं। क्योंकि इस महीने में देश की कई जगहों पर मौसम एकदम सुहावना हो जाता है। तो वहीं कुछ जगहों पर रात में हल्की ठंड और दिन में थोड़ी गर्मी होती है। ऐसे में यह महीने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी मार्च महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देश की कुछ शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर जाकर आप अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं।


मुन्नार

मार्च के महीने में आप दक्षिण भारत घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको मुन्नार जरूर जाना चाहिए। यह एक बेहद शानदार जगह है। यह केरल के साथ-साथ दक्षिण भारत के टॉप हिल स्टेशन्स में से एक है।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Tourism: राजस्थान में फैमिली के साथ इन जगहों पर करें यात्रा, टिकट पर ज्यादा नहीं करना पड़ेगा खर्च


यहां पर आपको बड़े-बड़े चाय के बागानों से लेकर प्रकृति के बीच यादगार और हसीन पल बिता सकते हैं। आप यहां पर इको पॉइंट, अनामुड़ी पीक, रोज गार्डन और लक्कम वाटरफॉल जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।


केलांग

अगर आप मार्च महीने में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। तो आपको मनाली या शिमला की जगह केलांग पहुंचना चाहिए। लाहौल-स्पीति जिले में स्थित केलांग आपके ट्रिप को यादगार बना देगा। 


समुद्र तल से करीब 10 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस जगह पर आपको मार्च में भी बर्फ देखने को मिल जाएगी। यहां पर आप स्नो एक्टिविटी कर सकते हैं। केलांग में आप बौद्ध गोम्पा, पांगी घाटी, करदांग मठ, शशूर मठ, भागा घाटी और केलांग मार्केट आदि घूमने जा सकते हैं।


सिक्किम

मार्च के महीने में आप पूर्व भारत की एक से बढ़कर एक कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस महीने में देश के हर कोने से लोग सिक्किम घूमने के लिए पहुंचते हैं। सिक्किम पूर्व भारत का बेस्ट हिल स्टेशन है।


यहां पर बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने और घने जंगल आदि इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाते हैं। अगर आप नॉर्थ सिक्किम घूमने के लिए जाते हैं, तो आपको मार्च में भी बर्फ देखने को मिल सकती है। आप यहां पर चोपता घाटी, यमथांग घाटी, त्सोमो झील, लाचुंग गांव और नाथूला दर्रा जैसी बेहद शानदार जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।


महाबलेश्वर

बता दें कि पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में स्थित महाबलेश्वर एक शानदार हिल स्टेशन है। मार्च के महीने में यहां पर लोग दूर-दूर से घूमने के लिए पहुंचते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर घने जंगल, झील-झरने और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। यह जगह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां पर घूमने आने के दौरान आप हाइकिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।


इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर

इसके अलावा आप मार्च महीने में उत्तराखंड में मुनस्यारी से लेकर औली, गुजरात में आप रण ऑफ कच्छ, कर्नाटक में कूर्ग, जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग या गुलमर्ग, हिमाचल में स्पीति वैली और पूर्व भारत में गंगटोक से लेकर जीरो वैली आदि को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

क्या सच में एंडोमेट्रियोसिस होने से मां बनने में परेशानी आती है? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

गौ संरक्षण के लिए जल्द लाएगी कानून दिल्ली सरकार, मंत्री आशीष सूद ने बताया पूरा प्लान

नेपाल के कई इलाकों में कर्फ्यू, काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से किया गया बंद

Traffic Challan में गलती हो गई? ऐसे करें ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायत