सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट लैब में भी होगा कोरोना का फ्री टेस्ट, जानें कहां-कहां होगा ?

By अनुराग गुप्ता | Apr 09, 2020

नयी दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैली कोरोना नामक महामारी की वजह से भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 5,000 के पार चली गई है। इतना ही नहीं लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जबकि इस वायरस की वजह से 150 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवा दी। इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए सरकार लगातार कोई-न-कोई प्रयास कर रही है। इस बीच बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि सरकार से मंजूरी प्राप्त सभी सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के संक्रमण की जांच मुफ्त में की जानी चाहिए।

अदालत ने क्या कुछ कहा ?

अदालत ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित जांच एनएबीएल से मान्यता प्राप्त या फिर विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) या भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) से मंजूरी प्राप्त किसी एजेंसी द्वारा ही कराई जानी चाहिए। अदालत ने कहा कि निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न इस संकट से निबटने के लिए कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर अंकुश पाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर डोनाल्ड ट्रंप से बोले PM मोदी, हम मिलकर जीतेंगे 

अदालत ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा के समय निजी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 की जांच के लिए 4,500 रूपए लेने की अनुमति देना देश की बड़ी आबादी के वश की बात नहीं है और किसी भी व्यक्ति को जांच की कीमत अदा करने में सक्षम नहीं होने के कारण कोविड-19 की जांच कराने से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

अब तक कितने लोगों की हुई जांच ?

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर के वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेडकर ने बताया था कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 1,21,271 परीक्षण हो चुके हैं। जिनमें पिछले 24 घंटों के दौरान किए गए 13,345 परीक्षण भी शामिल हैं। उन्होंने बताया था कि देश में आईसीएमआर की प्रयोगशालाएं बढ़कर 139 हो गई हैं। जबकि निजी क्षेत्र की 65 प्रयोगशालाओं को भी कोविड-19 के परीक्षण करने की मंजूरी दे दी गई है।  

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोविड-19 से महिला की मौत, मृतकों की संख्या छह हुई 

कितनी निजी लैब कर रही मुफ्त में जांच ?

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए अलग-अलग राज्यों की 49 लैबों को चुना गया है। जिसमें महाराष्ट्र की 10, दिल्ली की 8, तेलंगाना की 8, गुजरात की 4, हरियाणा की 5, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल की 2-2, लखनऊ की एक और इत्यादि लैब शामिल हैं। हालांकि आईसीएमआर के वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेडकर ने बुधवार को बताया था कि निजी क्षेत्र की 65 प्रयोगशालाओं को भी कोविड-19 के परीक्षण करने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब यहां पर जांच पूरी तरह से मुफ्त में हो पाएगी। 

इसे भी पढ़ें: वुहान शहर में रुके भारतीयों ने बताया Coronavirus से निपटने का एकमात्र रास्ता 

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी करा सकेंगे जांच

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच निजी प्रयोगशालाओं में और इलाज पैनल के अस्पतालों में मुफ्त होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पहले ही सरकारी प्रयोशालाओं में मुफ्त है। अब 50 करोड़ से अधिक नागरिक जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की मुफ्त जांच और पैनल के अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे।’’

इसे भी देखें : देशी कंपनियों ने बनायी सस्ती Corona जाँच किट और Ventilator  

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?