Chittorgarh Travel: चित्तौड़गढ़ में वीकेंड पर बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान, नजारे देख झूम उठेगा दिल

By अनन्या मिश्रा | Dec 09, 2024

राजस्थान का कोई शहर सबसे अधिक चर्चा में बना रहता है, वह चित्तौड़गढ़ है। चित्तौड़गढ़, राजस्थान का एक बेहद खूबसूरत शहर है। देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के आसपास होने के कारण यहां पर कई लोग वीकेंड पर घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए आते हैं। हालांकि जब दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोग जब चित्तौड़गढ़ पहुंचते हैं, तो सिर्फ चित्तौड़गढ़ फोर्ट घूमकर वापस आ जाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चित्तौड़गढ़ के आसपास स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप वीकेंड पर मौजमस्ती के लिए पहुंच सकते हैं।


नाथद्वारा

चित्तौड़गढ़ के आसपास स्थित किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह पर घूमने की बात की जाए, तो कई लोग सबसे पहले नाथद्वार का नाम लेते हैं। नाथद्वार, राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित फेमस धार्मिक पर्यटन स्थल माना जाता है। यहां का शांत वातावरण पर्यटकों का मन मोह लेता है।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: पॉल्यूशन फ्री है चंडीगढ़ के आसपास मौजूद ये खूबसूरत जगहें, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान


राजस्थान का नाथद्वारा शहर अरावली पर्वतमाला के पास बनास नदी के पास बसा है। हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं। यह शहर अपनी शाही मेहमानवाजी के लिए भी जाना जाता है। नाथद्वार में भगवान कृष्ण के रूप में मौजूद श्रीनाथजी मंदिर पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। चित्तौड़गढ़ से नाथद्वार की दूरी करीब 100 किमी है।


नीमच

वैसे तो नीमच मध्य प्रदेश में पड़ता है, लेकिन चित्तौड़गढ़ के आसपास घूमने के लिए बेहद शानदार पर्यटन स्थल है। नीमच को मध्य प्रदेश का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। इसको मध्य प्रदेश का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यहां एक से एक पवित्र मंदिर मौजूद है। नीमच साल 1857 के विद्रोह का गवाह रहा है।


नीमच में स्थित भादवा माता मंदिर, सुखानंद महादेव मंदिर, सांभर कुंड महादेव और नावा तोरण मंदिर सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। नीमच में स्थित भंवरमाता वॉटरफॉल और गांधी सागर बांध भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। चित्तौड़गढ़ से नीमच की दूरी करीब 61 किमी है।


बूंदी

बूंदी राजस्थान के उन शहरों में है, जहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। बूंदी अपनी खूबसूरती के साथ कई ऐतिहासिक कारणों की वजह से भी जाना जाता है। खासकर यह शहर अपनी वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है।


बूंदी में स्थित गढ़ पैलेस भारत के सबसे बड़े महलों में गिना जाता है। इसके अलावा यहां पर मौजूद मध्य विशाल कालीन बावड़ियां पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। बूंदी में आप सुख महल, रानीजी की बावड़ी, तारागढ़ फोर्ट, जैत सागर झील और केसरबाग जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर आप ऊंट की सवारी का भी लुत्फ उठा सकती हैं। चित्तौड़गढ़ से बूंदी की दूरी करीब 154 किमी है।


भीलवाड़ा

राजस्थान का बेहद खूबसूरत और प्रमुख शहर भीलवाड़ा का इतिहास करीब 900 से अधिक पुराना बताया जाता है। यह शहर राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में आता है। इस शहर को राजस्थान का हरित शहर भी माना जाता है।


आपको बता दें कि भीलवाड़ा में कई ऐसी शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां पर दर्जन भर से अधिक की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। भीलवाड़ में हरणी महादेव मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर, बदनोर फोर्ट और मिनाय वॉटरफॉल आदि जगहें आप घूम सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आप ऊंट सवारी से लेकर जीप सफारी तक का लुत्फ उठा सकते हैं।


इन जगहों को करें एक्सप्लोर

चित्तौड़गढ़ के आसपास घूमने के लिए अन्य कई शानदार जगहें भी मौजूद हैं। चित्तौड़गढ़ से करीब 130 किमी दूर रावतभाटा, 107 किमी दूर प्रतापगढ़ और 110 किमी दूर स्थित उदयपुर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?