CM उद्धव की उद्योग जगत से अपील, मेक इन महाराष्ट्र के तहत प्रदेश में कम से कम 1 परियोजना स्थापित करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उद्योग जगत से अपील की, कि उनकी सरकार की “मेक इन महाराष्ट्र” पहल के तहत प्रदेश में कम से कम एक परियोजना स्थापित करें। वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आश्वासन दिया कि नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए नियमों में ढील दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जोर-शोर से नमूनों की हो रही जांच, उद्धव ठाकरे ने कहा- स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाया गया

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ठाकरे ने देश में उद्योग की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए “मेक इन महाराष्ट्र” की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन सीआईआई की ओर से आयोजित किया गया था।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ