'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' विषय पर संबोधित करते हुए PM मोदी बोले, चार तरीके से बढ़ेगा एक्सपोर्ट

By अभिनय आकाश | Aug 06, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों और देश के व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि ये समय आज़ादी के 75वें वर्ष में अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाने का तो है ही उसके साथ-साथ भविष्य के भारत के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण और रोडमैप के निर्माण का अवसर भी है। इसमें आप सभी साथियों की भागीदारी, पहल और रोल बहुत बड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की फोटो वाले बैग की कमी के कारण ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम रद्द

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीकी और वित्तीय कनेक्टिविटी की वजह से दुनिया हर रोज़ और छोटी होती जा रही है। ऐसे में हमारे निर्यात का विस्तार के लिए दुनियाभर में नई संभावनाएं बन रही हैं। 7 साल पहले हम लगभग 8 बिलियन डॉलर के मोबाइल फोन बाहर से मंगवाते थे। अब यह घटकर 2 बिलियन डॉलर हो गया है। 7 साल पहले भारत सिर्फ 0.3 बिलियन डॉलर के मोबाइल का निर्यात करता था जो अब 3 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो गया है। निर्यात बढ़ाने के लिए 4 घटक महत्वपूर्ण हैं- देश में विनिर्माण कई गुणा बढ़े, ट्रांसपोर्ट की लॉजिस्टिक की समस्या दूर हो, निर्यात के साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर चले और भारतीय सामान के लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार मिले। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के लगभग हर हिस्से के साथ हमारे ट्रेड लिंक रहे हैं और ट्रेड रूट भी रहे हैं। आज जब हम ग्लोबल इकॉनमी में अपनी उस पुरानी हिस्सेदारी को वापस पाने का प्रयास कर रहे हैं तब भी हमारे निर्यात की भूमिका अहम है। भारत ने रेट्रोस्पेक्टिव टैक्सटेशन से मुक्ति का जो फैसला लिया है, वो हमारा कमिटमेंट दिखाता है, नीतियों में निरंतरता दिखाता है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti