Bread Rasmalai Recipe: घर पर 15 मिनट में बनाएं होटल जैसा स्वादिष्ट ब्रेड रसमलाई, मेहमान भी करेंगे आपकी तारीफ

By अनन्या मिश्रा | Nov 19, 2024

त्योहारों के मौके पर हमारे घरों में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में कोई भी त्योहार हो सभी के घरों में तरह-तरह की मिठाइयां और स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं। लेकिन कई बार समय की कमी होने के कारण हम कुछ ऐसा बनाने की सोचते हैं, जो जल्दी बन जाए और साथ में खाने में भी टेस्टी हो। अगर आपके पास भी समय की कमी है और आप कुछ झटपट में लेकिन बेहद स्वादिष्ट मिठाई बनाना चाहती हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।


क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप फटाफट घर पर बना सकती हैं और यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगेगी। ब्रेड तो लगभग हर किसी के घर में होता है, तो बता दें कि आप बहुत कम समय में ब्रेड रसमलाई बना सकती हैं। यह ब्रेड रसमलाई खाकर मेहमान खुद को आपकी तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे, तो आइए जानते हैं ब्रेड रसमलाई की रेसिपी के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Home Decor: घर पर कार्टन और डिस्पोजल से बनाएं खूबसूरत विंड चाइम्स, ठहर जाएगी हर किसी की नजर


सामग्री

ब्रेड स्लाइस

दूध

कंडेंस्ड मिल्क

किशमिश

बादाम

हल्दी

इलायची पाउडर


ऐसे बनाएं

सबसे पहले ब्रेड के स्लाइस के साइड पार्ट्स यानी ब्राउन वाले हिस्से को काटना है। इन ब्रेड को गोल-गोल शेप में काट लें। अब एक पैन में दूध उबाल लें और दूध में चुटकी भर हल्दी डाल लें, जिससे कि कलर अच्छा आए। फिर इसमें इलायची पाउडर डाल दें और दूध उबलने के बाद इसमें किशमिश डालें फिर बादाम डालकर अच्छे से उबाल लें।


अब गैस बंद कर दूध को थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें औऱ इसमें कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिला लें। कंडेंस्ड मिल्क डालने से इसमें मिठास आएगी और आपको अलग से चीनी नहीं डालनी पड़ेगी। अब बाउल में ब्रेड स्लाइस डालें और ऊपर से दूध का मिश्रण डालकर ब्रेड को भीगने दें। अब ऊपर से कटे बादाम डालकर डालकर सर्व करें। आप चाहें तो इसको ठंडा या गर्म दोनों तरीकों से खा सकते हैं। इस तरह से इंस्टेंट ब्रेड से बनी स्वादिष्ट ब्रेड रसमलाई तैयार है। आप चाहें तो इसको 1 सप्ताह के लिए फ्रीज में भी स्टोर करके खा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक के ठेकेदार ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले लिया प्रियांक खरगे के करीबी राउडी-शीटर ​​का नाम

26/11 जैसा एक और अटैक और पाकिस्तान पर हो जाएगा मिलिट्री एक्शन, जब ब्रिटेन को सौम्य-शांत रहने वाले मनमोहन सिंह ने कर दिया था आगाह

Punjab: बठिंडा में बड़ा बस हादसा, 8 लोगों की मौत, 18 घायल यात्रियों का इलाज जारी

साल भर से फरार चल रहा माफिया अतीक का भांजा पकड़ा गया