Diet Snacks: भूख लगने पर झटपट बनाएं चटपटी दाल मोठ चाट, यहाँ पढ़ें इसकी रेसिपी

By प्रिया मिश्रा | Jun 30, 2022

आजकल लोग अपनी सेहत के प्रति काफी सजग हो गए हैं इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको एक बेहद टेस्टी और हेल्दी रेसिपी बताने जा रहे हैं। आज हम आपको हेल्दी दाल मोठ चाट की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह डिश खाने में जितनी स्वादिष्ट है, उतनी ही हेल्दी भी है। भूख लगने पर इसे आप सिर्फ 10  मिनट में आसानी से बना सकते हैं। इसका टेस्ट बड़ों से लेकर बच्चों तक पसंद आएगा। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी -

 

इसे भी पढ़ें: लहसुन को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आजमाएं ये 4 आसान तरीके, एक साल तक नहीं होंगे खराब


दाल मोठ चाट बनाने के लिए सामाग्री 

मोठ दाल- 1 कप

आलू (उबले और कटे हुए)- 1/2 कप

खीरा (क्यूब्स में कटा हुआ) - 1/2 कप 

टमाटर (कटा हुआ) - 1/2 कप

हरी मिर्च- 1

कटा हुआ हरा धनिया- 1/4 कप  

अनार के दाने- 1/4 कप

कटा हुआ प्‍याज- 1/4 कप

नींबू- 1

अमचूर - 1/2 कप

काला नमक- 1/2 छोटा चम्मच

मिर्च पाउडर- 1 1/2 छोटा चम्मच

भुना जीरा पाउडर- 2 चम्मच

पानी- 2 कप

नमक- स्वादानुसार

 

इसे भी पढ़ें: खाना पैक करने के अलावा इन कामों में भी कर सकते हैं एल्युमुनियम फॉयल का इस्तेमाल


दाल मोठ चाट बनाने की विधि 

हेल्थी दाल मोठ चाट बनाने के लिए सबसे पहले मोठ दाल को धोकर भिगो दें। अब इसका पानी निकालकर कपड़े में बांध लें।


जब इसमें अंकुर निकल आए तो इसे एक मिनट के लिए उबाल लें।


इसके बाद दाल का पानी छानकर निकाल लें और सारे मसाले मिला लें।


अब एक बाउल में दाल, कटे हुए आलू, खीरा, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया और प्याज डालें। 


फिर इसमें अनार के दाने, सारे मसाले, नमक और नींबू डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।


आपका हेल्दी और टेस्टी दाल मोठ चाट तैयार है।

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?