Korean Skin Care: कोरियंस जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं फेस सीरम, मिलेगा नैचुरली ग्लो

By अनन्या मिश्रा | Aug 03, 2023

स्किन की देखभाल करने के लिए मार्केट से कई सारे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। लेकिन बदलते ब्यूटी ट्रेंड में इन दिनों कोरियन ग्लास स्किन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए आपको मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे। लेकिन इन प्रोडक्ट्स को बनाने के दौरान बहुत सारे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शामिल यह केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। 


इसलिए अगर आप भी कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाना चाहती हैं, तो इसके लिए फेस सीरम को चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर फेस सीरम बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं। फेस सीरम बनाने की विधि बेहद आसान हैं और इसे आप काफी आसानी से बना सकती हैं। इसको चेहरे पर अप्लाई करने से आपको कोरियन जैसी ग्लास स्किन मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: Skin Care: मानसून में त्वचा का इस तरह से रखेंगी ख्याल, तो नहीं होगी एक्ने और पिंपल की समस्या


फेस सीरम बनाने की सामग्री

एलोवेरा

चावल का पानी

विटामिन-ई की कैप्सूल


एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा स्किन के रूखेपन को कम करने में सहायक होता है।

इसके साथ ही यह स्किन की डीप क्लीनिंग करता है।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को पोषण देने में मदद करते हैं।


चावल का पानी के फायदे

चावल का पानी स्किन को लचीला बनाए रखने में मदद करता है।

यह एंटी एजिंग साइंस को रोकने में भी सहायक है।

स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

चावल का पानी पिगमेंटेशन की समस्या को कम करता है।


विटामिन ई के फायदे

त्वचा में मौजूद सेल्स को विटामिन-ई जीवनदान देने में मदद करता है।

त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए विटामिन ई फायदेमंद होता है।

तत्व त्वचा को साफ कर डॉर्क स्पॉट्स को कम करता है।


ऐसे बनाएं फेस सीरम

यदि आप भी कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाना चाहती हैं। तो इसके लिए एक मुठ्ठी चावल उबाल कर उसका पानी निकाल लें।

जब यह पानी ठंडा हो जाए, तो इसे किसी बाउल में निकाल लें।

अब उस चावल के पानी में एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।

मिक्स करने के बाद इसे ड्रॉपर वाली छोटी बोतल में भर लें। 

इस तरह से आपका फेस सीरम बनकर तैयार है। 

फेस को ठंडक पहुंचाने के लिए आप इसे थोड़े समय के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं।

इस फेस सीरम का इस्तेमाल रोजाना दिन में कम से कम 3 बार तक करें।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी