किसी भी व्यक्ति की दिन की शुरूआत तब तक नहीं होती, जब वह नहा−धोकर तैयार न हो। आमतौर पर, नहाते समय लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन साबुन में मौजूद कैमिकल स्किन पर हॉर्श होते हैं, इसलिए बॉडी वॉश का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी अपने साबुन को बॉडी वॉश से स्विच करने की सोच रहे हैं। तो जरा ठहरिए। आपको बाजार जाकर बॉडी वॉश खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको कुछ बेहतरीन होममेड बॉडीवॉश के बारे में बता रहे हैं जो आपका सौंदर्य निखारने का भी काम करेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−
शहद बॉडी वॉश
इस बॉडी वॉश को बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप लिक्विड कैसाइल साबुन को एक बोतल में डालें। अब इसमें आधा कप शहद व दो टेबलस्पून कैस्टर ऑयल, दो टेबलस्पून ऑलिव ऑयल, दो बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालकर मिक्स करें। आपका बॉडी वॉश तैयार है। जब भी इसे इस्तेमाल करना हो तो पहले बॉडी वॉश की बोतल को हिलाएं।
ऑलिव ऑयल बॉडी वॉश
ऑलिव ऑयल को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में इसका प्रयोग बॉडी वॉश के लिए करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस बॉडी वॉश को बनाने के लिए एक बोतल में एक तिहाई कप कैसाइल साबुन, एक तिहाई कप शहद व एक तिहाई कप ऑलिव ऑयल और कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। अब आपका बॉडी वॉश इस्तेमाल के लिए तैयार है। बस बोतल को हिलाएं और इस्तेमाल करें। यह बॉडी वॉश एक बार बनाने के बाद करीबन एक साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
बादाम तेल बॉडी वॉश
अगर आपकी स्किन रूखी है तो आपको इस बॉडी वॉश को तैयार करके प्रतिदिन इस्तेमाल में लाना चाहिए। इससे आपकी स्किन को मॉइश्चर मिलेगा। इतना ही नहीं, इस बॉडी वॉश का लगातार इस्तेमाल आपकी स्किन को लाइटेन व ब्राइटेन भी बनाता है। इस बॉडी वॉश को बनाने के लिए करीबन दो कप कैसाइल साबुन को एक बोतल में डालकर उसमें तीन टेबलस्पून बादाम का तेल, एक टेबलस्पून नींबू का रस, एक कप गुलाब जल व एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें। आपका बॉडी वॉश रेडी है।
शिया बटर बॉडी वॉश
वहीं जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है। वह इस बॉडी वॉश का प्रयोग बेझिझक कर सकते हैं। इस बॉडी वॉश को बनाने के लिए पहले आधा कप शिया बटर को माइक्रोवेव करके मेल्ट कीजिए। अब इसमें आधा कप बादाम का तेल व एक कप लिक्विड कैसाइल सोप व कुछ बूंदें एसेंशियल डालकर मिक्स कीजिए। अब इसे बोतल में डालकर स्टोर करें। आप इस बॉडी वॉश को छह माह से लेकर एक साल तक प्रयोग कर सकते हैं।
-मिताली जैन