मोदी कैबिनेट की बैठक में कश्मीर और SC के जजों की संख्या पर लिया गया बड़ा फैसला

By अभिनय आकाश | Jul 31, 2019

लगातार लोकसभा और राज्यसभा में जनहित से जुड़े बिलों को पास कराने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मोदी कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए आर्थिक रूप से आरक्षण को मंजूरी दे दी। इसको लेकर सरकार एक बिल लाई, जिसे मंजूरी दी गई। इस मंजूरी के साथ ही राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को शैक्षिण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो गया।

इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट में सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट में 30 जज थे, जिनको बढ़ाकर अब 33 कर दी गई है यानी अब चीफ जस्टिस समेत 34 जज सुप्रीम कोर्ट में होंगे। सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या में 10% की बढ़ोत्तरी हुई है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा