जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अमले में भारी फेर-बदल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2017

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अमले में भारी फेर-बदल करते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बीबी व्यास को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उनके अलावा 31 अन्य अधिकारियों के तबादले भी किए गये। यहां कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार, 1986 बैच के आईएएस अधिकारी व्यास, बीआर शर्मा की जगह लेंगे। शर्मा अब प्रशासनिक मामलों में मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

 

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ऐसे वक्त में यह फेर-बदल किया है जब राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है और विकास योजनाओं को लागू करने में भीषण देर हो रही है। पिछले एक वर्ष से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत व्यास को सफल प्रशासक माना जाता है और आशा की जा रही है कि अपनी नयी भूमिका में वह प्रदेश के प्रशासन को सुधारेंगे। व्यास इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के भी प्रधान सचिव रह चुके हैं। वह वित्त विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। व्यास के अलावा 31 अन्य अधिकारियों का भी तबादला हुआ है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी