अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तान को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई में कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। भारतीय सेना द्वारा इस कार्वाई को अंजाम देने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है। जिससे कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं।
बता दें कि सीमा पर रूक-रूककर फायरिंग हो रही है और लागातर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।