झारखंड में बड़ा हादसा, दुमका मे गैस टैंकर पलटने के बाद फटा, तीन बसें आग की चपेट में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2022

झारखंड के दुमका जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक गैस टैंकर पलट गया, जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया और आग लग गई, जिससे पास में खड़ी कम से कम तीन बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना हंसडीहा के पास धावटांड इलाके में प्रादेशिक राजमार्ग-17 पर हुई। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले में हल्दिया जा रहा यह टैंकर रास्ते में पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में बस चालक की मौत, 15 यात्री जख्मी

पुलिस ने कहा कि पास में खड़ीं कम से कम तीन बसें और कई पेड़ आग की चपेट में आ गए। इस घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हंसडीहा के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा, ‘‘टैंकर के पलटने के बाद एक विस्फोट हुआ। पास में खड़ी तीन बसों और कई पेड़ों में भी आग लग गई।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी