माझी और साय महानदी जल विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर सहमत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2025

माझी और साय महानदी जल विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर सहमत

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और छत्तीसगढ़ के उनके समकक्ष विष्णु देव साय ने शनिवार को दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच महानदी जल बंटवारा विवाद का शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने पर सहमति जताई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

ओडिशा के दौरे पर आए साय ने यहां लोक सेवा भवन में माझी से मुलाकात की। ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने महानदी जल विवाद मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने और इसके शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता खोजने पर सहमति जताई है।’’

माझी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘महानदी को लेकर छत्तीसगढ़ के साथ विवाद है। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई। चूंकि, केंद्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार है, इसलिए इस विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया जाएगा।’’

महानदी जल विवाद तब पैदा हुआ, जब छत्तीसगढ़ ने महानदी के ऊपरी हिस्से में कई बैराज और चेक डैम बनाए, जिससे नदी के निचले हिस्से में पानी का मुक्त प्रवाह अवरुद्ध हो गया। ओडिशा की शिकायत है कि नदी के ऊपरी छोर पर बैराज बनाए जाने के कारण महानदी में पानी का प्रवाह कम हो गया है, जिसके कारण यह गर्मियों में सूख जाती है।

प्रमुख खबरें

योगी आदित्यनाथ के साथ आजम खान, अखिलेश यादव की उड़ जाएगी नींद, 2027 चुनाव से पहले बदलने वाला है UP का समीकरण

योगी आदित्यनाथ के साथ आजम खान, अखिलेश यादव की उड़ जाएगी नींद, 2027 चुनाव से पहले बदलने वाला है UP का समीकरण

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर व्याख्यान देने का कोई अधिकार नहीं, हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर कसा तंज

बुर्का, जहन्नुम और जन्नतः कर्नाटक में चौथी कक्षा की छात्रा का साइंस प्रोजेक्ट बना कट्टरता की नई मिसाल

‘विपदा’ सरकार ने दिल्ली को दिया हवा-हवाई बजट, आतिशी का BJP पर तंज, काम कम, जुमले ज़्यादा