मोदी से प्रेरित होकर राजनीति में आईं सरपंच समरीन खान ने बदली LoC से सटे गांव की तस्वीर

By नीरज कुमार दुबे | Nov 16, 2022

जम्मू-कश्मीर में बदले माहौल में युवाओं ने राजनीति में आकर जिस तरह हालात को संभाला और अपने अपने इलाकों में विकास कार्यों को भी तेज कराया है वह बेहद काबिलेतारीफ है। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी और पंचायत चुनावों के जरिये युवाओं को अपनी कार्यक्षमता और प्रशासनिक कौशल दिखाने का जो अवसर मिला है उसका वह भरपूर लाभ उठा रहे हैं जिससे समाज को फायदा हो रहा है। आइये आज आपको लिये चलते हैं जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे राजौरी जिले के मंजाकोट गांव में। यहां की सरपंच समरीन खान ने अपने क्षेत्र में विकास की ऐसी धारा बहायी है कि उनकी शोहरत दूर-दूर तक फैल गयी है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए थाईलैंड में होगा रोड शो

समरीन खान ना सिर्फ राजौरी बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गयी हैं। अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल करना और लोगों को सुविधायें मुहैया कराना, यही समरीन खान की दिनचर्या है। समरीन खान मोदी सरकार का शुक्रिया अदा करते नहीं थकतीं और कहती हैं कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आगे आने के लिए जिस तरह प्रेरित किया उसी की बदौलत मैं सफल हो पाई हूँ।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh के सीएम चंद्रबाबू नायडू के भाई राममूर्ति नायडू का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Borio Assembly Seat: बोरियो सीट पर हमेशा होता आया है कांटे का मुकाबला, इस बार बदले चुनावी समीकरण

Unilever ने यूरोप में छंटनी कम की, कुछ कर्मचारियों को आइसक्रीम बिजनेस में किया ट्रांसफर

भारत ने वो काम कर दिखाया जो कोई देश नहीं कर सका...आखिर Mumbai में ऐसा क्यों बोले Rajnath Singh