By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2025
कासगंज पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गए जिसकी पहचान योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे ततारपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध आता दिखा जिसे रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय उसने अपना वाहन विपरीत दिशा में भगा दी और पुलिस टीम पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ को कासगंज के कोतवाली थाना पुलिस, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और ‘सर्विलांस सेल’ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल और पीड़िता से लूटी गई कान की बालियां बरामद की हैं। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नाबालिग पीड़िता 10 अप्रैल को अपने 17 वर्षीय मंगेतर के साथ राशन कार्ड बनवाने गई थी। जिला आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) के कार्यालय से लौटने के बाद वे एक नहर के पास बैठ गए तभी करीब 10 लोग आए और कथित तौर पर उन्हें झाड़ियों में ले गए।
शिकायत के अनुसार, तीन लोगों ने कथित तौर पर पीड़िता से दुष्कर्म किया, जबकि अन्य ने उसकी सोने की बालियां और 5,000 रुपये छीन लिए। उन्होंने यूपीआई के जरिए उसके मंगेतर के फोन से पांच हजार रुपये भी निकाल लिये।