मैड़ी मेला--श्रद्धालुओं को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी: अपनीत रियात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2022

होशियारपुर  डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब से मैड़ी  मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जाएंगे।  मेले से संबंधित सुचारू व्यवस्थाओं के लिए आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त (जे) संदीप सिंह भी मौजूद थे। उपायुक्त ने बताया कि डेरा बाबा वडभाग सिंह होली मेला 10 मार्च से 21 मार्च तक हिमाचल प्रदेश के गांव मेडी (जिला ऊना, तहसील अम्ब) में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

 

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि मेले में पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं, इसलिए ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने जिला पुलिस को निर्देश दिए कि वे अपनी टीमों को 24 घंटे सक्रिय रखें ताकि हर मार्ग पर यातायात व्यवस्था बहाल रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, कैंटर व सामान वाहन से न जाएं। सचिव ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित करें क्योंकि इससे दुर्घटनाएं होती हैं। ओवर लोडेड वाहनों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि श्रद्धालु वेट लिफ्टिंग वाहनों से मेले में न जाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मार्ग के अनुसार मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फर्स्ट एड किट के अलावा डॉक्टरों की टीम तैनात करें, ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि होशियारपुर व गढ़शंकर बॉर्डर पार करने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाने व लाउड स्पीकर की स्वीकृति से संबंधित एस. डी. एम्जे से अवश्य प्राप्त करना चाहिए। वे एस.एस.डी. एम. होशियारपुर और एस. डी. एम. गढ़शंकर को लंगर, लाउड स्पीकर आदि की स्वीकृति देने के निर्देश दिए। समय पर। उन्होंने पब्लिक हेल्थ से भी कहा कि वे सफाई व्यवस्था के अलावा फिजूलखर्ची का प्रबंधन करें और नगर निगम को कचरा खर्च का प्रबंधन करें।

 

श्रीमती अपनीत रियात ने जिला पुलिस को श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रूट प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन सभी श्रद्धालुओं से कोविड नियमों का पालन करने व पॉलीथीन का प्रयोग न करने की अपील की। इस बिंदु पर एस। डी. एम. होशियारपुर श्री शिव राज सिंह बॉल, एस. डी. एम. गढ़शंकर श्री अरविंद कुमार, डी. एस. पी. श्री बी मैं। मैं। एस. कहलों, सिविल सर्जन डॉ. परमिंदर कौर, जिला मॉल अधिकारी श्री अमन पाल सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार, एस. डी. ओह। लोकनिर्माण विभाग श्री गुरमीत सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए