मुंबई। ऐजल एफसी ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दौर के मैच में मुंबई एफसी को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल 79वें मिनट में सीरिया के महमूद अल आमना ने किया।
महमूद इससे पहले गोल करने का एक मौका चूक गए थे लेकिन लालरूआथारा के पास पर उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।