OMG! सिद्धार्थ शुक्ला के साथ HOOKUP करना चाहती हैं माहिरा शर्मा, शहनाज का अब क्या होगा?

By रेनू तिवारी | Mar 24, 2020

बिग बॉस 13 के ज्यादातर सदस्य घर के बाहर आने के बाद में भी चर्चा में रहे। इस बार शो में खूब रिश्ते बनें और टूटे। जहां घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया वहीं पारस माहिरा ने भी लोगों का दिल जीता। माहिरा शर्मा और पारस छापड़ा के बीच दोस्ती से बढ़कर बॉन्डिंग देखने को मिली लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते को हमेशा दोस्ती का नाम दिया। घर से बाहर आने के बाद भी दोनों की अच्छी दोस्ती देखी जा रही है। दोनों ने साथ में वीडियो सॉन्ग भी किया है। माहिरा की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी अच्छी दोस्ती देखने को मिली। महिरा शर्मा ने हाल ही में एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा की वह सिड के साथ हुकअप करना चाहती है।

 

इसे भी पढ़ें: कनिका कपूर का दूसरा कोरोना वायरस का टेस्ट भी निकला पॉजिटिव, हालत खराब

माहिरा शर्मा को सिड के साथ हुकअप का प्लान कई लोगों को नाराज कर सकता हैं। सबसे पहले तो शहनाज गिल माहिरा शर्मा की जान पर बन आएंगी क्योंकि माहिरा और शहनाज की शो में कभी नहीं बनीं पारस के कारण। वहीं दूसरी और पारस को भी माहिरा की बात ये पसंद न आये क्योंकि शो के दौरान सभी ने देखा था कि पारस को वो बिलकुल पसंद नहीं था जो माहिरा के करीब जाता था। खैर अब हम आपको पूरा माजरा बताते हैं कि आखिर माहिरा ने सिड के साथ हुकअप की बात क्यों कहीं।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट करने जा रही है अपने कॅरियर की सबसे बड़ी गलती, क्या रणबीर कपूर है वजह?

माहिरा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि माहिरा अगर आप से कहां जाये कि आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और पारस में से आप किसे मारेंगी, किससे शादी करेंगी और किसके साथ हुकअप करेंगी। इसके जवाब में माहिरा शर्मा हंसने लगीं। जवाब में उन्होंने कहा कि वह पारस के साथ शादी करना चाहेंगी, आसिस रियाज को मारना चाहेंगी और सिद्धार्थ के साथ हुकअप करना चाहेंगी। 


आपको बता दें कि माहिरा ने ये जवाब केवल सवालों के ऑप्शन के अनुसार दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल की दोस्ती काफी लोगों को पंसद थी। शहनाज गिल को सिड से प्यार है इस बात का इजहार शहनाज ने मुझसे शादी करोगी शो के दौरान कर दिया था। 


प्रमुख खबरें

तेज-तर्रार मेमोरी के लिए इन Vitamin B12 Supplement को जरुर लें, बढ़ेगी एनर्जी

IND w vs IRE w: भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से रौंदा, प्रतिका-तेजल का शानदार प्रदर्शन

चुनावी रैलियों में अक्सर राजनीतिक बयानबाज़ी में महिलाओं को निशाना क्यों बनाया जाता है?

Vishwakhabram: बड़े आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहे Pakistan ने एक झटके में डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां खत्म कर दीं