नयी दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने हालिया पेश बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) मराजो के दाम एक जनवरी, 2019 से 30,000 से 40,000 रुपये बढ़ाएगी। मराजो को इस साल सितंबर में पेश किया गया था। विभिन्न संस्करणों के हिसाब से इसकी शुरूआती कीमत 9.99 लाख से 13.90 लाख रुपये रखी गई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के बिक्री एवं विपणन (आटोमोटिव खंड) के प्रमुख विजय राम नाकरा ने कहा कि जब हमने इस मॉडल को पेश किया था उसी समय बताया गया था कि यह इसकी शुरूआती कीमत है। एक जनवरी, 2019 से हम मराजो की कीमत बढ़ाने जा रहे हैं।’’ नई एमपीवी को संयुक्त रूप से महिंद्रा डिजाइन स्टूडियो तथा इटली के