By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020
नयी दिल्ली। वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में उसका कोई वाहन नहीं बिका। कोरोना वायरस की वजह से गत 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने की वजह से कल कारखाने बंद हैं।
कंपनी के वाहन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने एक बयान में कहा,‘‘ हम अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विशेषकर अपने डीलरों और आपूर्तिकर्ता सहयोगियों के साथ, ताकि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कामकाज को आसानी से दोबारा शुरू किया जा सके।’’ बंद की वजह से भले कंपनी की घरेलू वाहन बिक्री शून्य रही हो। लेकिन समीक्षावधि में कंपनी ने 733 वाहनों का निर्यात किया है। इस दौरान कंपनी की ट्रैक्टर इकाई ने 56 ट्रैक्टरों का भी निर्यात किया। वहीं कंपनी के ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री इस दौरान 83 प्रतिशत घटकर 4,716 ट्रैक्टर रही।