महेश का आचरण डेविस कप कप्तान बनने के लायक नहीं: पेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

नयी दिल्ली। निजी बातें सार्वजनिक करने के लिए महेश भूपति को लताड़ लगाते हुए लिएंडर पेस ने कहा कि उनके पूर्व जोड़ीदार का आचरण डेविस कप कप्तान बनने के लिए अनुपयुक्त है। भूपति ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि पेस को बाहर रखने में उनका कोई निजी एजेंडा नहीं था जैसा कि इस खिलाड़ी ने दावा किया। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी पेस को टीम में जगह का वादा नहीं किया था।पेस ने बयान में कहा, ‘‘निजी बातों को सार्वजनिक किया गया जो उस आचरण की ओर इशारा करता है जिसे मैं डेविस कप कप्तान के लिए अनुपयुक्त मानता हूं।’’

 

पेस ने कहा कि चयन की मुख्य पात्रता फार्म थी जबकि भूपति ने दावा किया कि यह एकमात्र पात्रता नहीं थी।पेस ने कहा, ‘‘चयन की मुख्य पात्रता फार्म थी। इसका उन बातों में साफ तौर पर जिक्र किया गया है। अंतिम फैसले में इस पर नहीं चला गया।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे कभी साफ तौर पर नहीं कहा गया कि मैं नहीं खेल रहा। लेकिन यह स्पष्ट है कि फैसला मेरे बेंगलुरू आने से पहले कर लिया गया था। जो मुझे गैरजरूरी और अपमानजनक लगता है।’’ पेस ने साथ ही कहा कि वह जल्द ही भूपति के दावे का विस्तृत जवाब देंगे।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?