बेंगलूरू। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा कि वह उजबेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबला जीतने के बाद लिएंडर पेस के आरोपों का जवाब देंगे। भूपति ने कहा ,‘‘ हमारा फोकस अभी सिर्फ इस मुकाबले पर है । हम मुकाबला जीतने के बाद उचित जवाब देंगे ।’’
पिछले 27 साल में पहली बार डेविस कप टीम से बाहर किये गए पेस ने भूपति पर बरसते हुए कहा था कि उन्होंने चयन के मानदंडों का उल्लंघन किया है। उन्होंने संकेत दिया था कि भूपति से उनके तल्ख संबंधों के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया। भूपति ने पेस की बजाय रोहन बोपन्ना को टीम में चुना था।