By रेनू तिवारी | Jul 27, 2020
मुंबई पुलिस ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में महेश भट्ट से पूछताछ की। निदेशक ने शहर के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज किया। पूछताछ के दौरान पुलिस उपायुक्त (DCP) और जांच अधिकारी (IO) मौजूद थे। भट्ट सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे और सुबह 11.30 बजे पूछताछ शुरू हुई। वह दोपहर 2 बजे पुलिस स्टेशन से बाहर निकला। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मामले में तलब की गई ज्यादातर हस्तियों ने बांद्रा के पुलिस स्टेशन में अपने बयान दर्ज कराए थे। केवल महेश भट्ट ने सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन और इससे पहले, आदित्य चोपड़ा ने भी वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज किया था, जो यशराज स्टूडियो के पास था। सुशांत के केस में इन्हीं तीनों के नाम विवाद में है। सुशांत की मौत का कारण इन्हीं को माना जा रहा है।