महेंद्र सिंह धोनी ने विजय हजारे मैच में खेलने से इनकार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2018

हैदराबाद। राष्ट्रीय चयन समिति को तब शर्मसार होना पड़ा जब महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को झारखंड के लिये विजय हजारे ट्राफी क्वार्टरफाइनल में खेलने से इनकार कर दिया जबकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दो दिन पहले सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की थी।इस मौजूदा घटना से स्पष्ट हो गया कि चयनकर्ताओं और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कोई संवाद नहीं होता। खिलाड़ी अपना कार्यक्रम खुद तय करते हैं। 

धोनी पिछले दो साल से बल्लेबाज के तौर पर फार्म में नहीं है, उनके महाराष्ट्र के खिलाफ झारखंड का क्वार्टरफाइनल मैच खेलने की उम्मीद थी। लेकिन शनिवार को झारखंड के मुख्य कोच राजीव कुमार ने बेंगलुरू में पत्रकारों को बताया कि धोनी ने क्वार्टरफाइनल में नहीं खेलने का फैसला किया जबकि मुख्य चयनकर्ता ने इससे पहले उनके इसमें हिस्सा लेने की घोषणा की थी। झारखंड के कोच कुमार ने कहा, ‘‘धोनी को लगता है कि इस चरण में टीम से जुड़ना उचित नहीं होगा, क्योंकि टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी अनुपस्थिति में क्वार्टरफाइनल तक जगह बनायी है। वह टीम का संतुलन नहीं बिगाड़ना चाहते।’’ 

 

धोनी ने इस साल 22 दिन (15 वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच) ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जिससे वह जब भी लंबे ब्रेक के बाद खेलते हैं तो फार्म में नहीं दिखते। ये भी सवाल उठाये जा रहे हैं कि प्रसाद ने सार्वजनिक घोषणा करने से पहले धोनी से एक बार बात की थी। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘मैं जानना चाहूंगा कि एमएसके प्रसाद कैसे धोनी से संपर्क करते हैं। ’’

 

प्रमुख खबरें

सनातन संस्कृति के खिलाफ “छद्म धर्मनिरपेक्ष सिंडीकेट” से सावधान रहना होगा : Naqvi

CM Yogi Yojana List 2024: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लेकर 181 हेल्पलाइन तक, चर्चा में रही योगी सरकार की अनूठी पहल

इजराइल ने हूती विद्रोहियों के यमन की राजधानी और बंदरगाहों पर ठिकानों को बनाया निशाना

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने पर किसकी गलती? इरफान पठान और संजय मांजरेकर आपस में भिड़े