Maharashtra: बागी नेताओं के खिलाफ उद्धव ठाकरे का एक्शन, पांच को पार्टी से बाहर का दिखाया रास्ता

By अंकित सिंह | Nov 05, 2024

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन वापस नहीं लेने पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को पार्टी के पांच बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया। इन नेताओं ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इन नेताओं में येवतमाल में वानी के जिला प्रमुख विश्वास नांदेकर, जरी से चंद्रकांत घुगुल, मारेगांव से संजय अवारी, भिवंडी पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे और वानी से प्रसाद ठाकरे शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections : शिवाजीनगर सीट पर बीजेपी ने वर्तमान विधायक Siddharth Shirole को दिया टिकट, विपक्ष को भी जीत की तलाश


शिवसेना (यूबीटी) ने निष्कासन की घोषणा करते हुए कहा कि ये पांच नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। म्हात्रे भिवंडी से मौजूदा विधायक हैं लेकिन इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और नामांकन दाखिल किया। इसी तरह पेडनेकर ने भी वर्सोवा से अपना नामांकन वापस नहीं लिया। कई अन्य नेताओं ने भी निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया था, लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें मनाने में कामयाब होने के बाद उन्होंने नामांकन वापस ले लिया। 

 

इसे भी पढ़ें: Bhosari विधानसभा सीट पर बीजेपी के Mahesh Landge के सामने होगी अपनी साख बचाने की चुनौती, एमवीए भी मजबूती से लड़ रही चुनाव


इन नामों में पूर्व शिवसेना नगरसेवक राजेंद्र वाघमारे भी शामिल हैं जिन्होंने मानखुर्द शिवाजी नगर से अपना नामांकन वापस ले लिया। इन पांच स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले शिवसेना (यूबीटी) के लिए तनाव बढ़ा दिया है। वह सत्तारूढ़ महायुति के खिलाफ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बैनर तले कांग्रेस और राकांपा (एससीपी) के साथ मिलकर लड़ रही है। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। गठबंधनों के बीच अत्यधिक द्विध्रुवीय चुनावों के कारण विभिन्न असंतुष्ट उम्मीदवारों ने पार्टियाँ छोड़ दी हैं। अकेले एमवीए में, 14 नेताओं ने पार्टी के आदेशों की अवहेलना करते हुए नामांकन दाखिल किया। हालाँकि, उनमें से कुछ बाद में पीछे हट गए। मतदान के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये जायेंगे।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा