Maharashtra : आग लगने से ठाणे में दो वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार तड़के एक आवासीय इमारत के परिसर में आग लगने से एक-एक चारपहिया और दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि श्रीरंग सोसाइटी की इमारत के भूतल पर सुबह चार बजकर 40 मिनट पर आग लग गई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका।

उन्होंने बताया कि आग से विजय पाले नामक व्यक्ति का एक चारपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, मंगलवार रात करीब 11 बजे मुंब्रा बाईपास मार्ग पर आग लगने सेपान की दुकान जलकर स्वाहा हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस