Maharashtra refinery project: राउत ने कहा स्थानीय लोगों को सरकार पर भरोसा नहीं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2023

Maharashtra refinery project: राउत ने कहा स्थानीय लोगों को सरकार पर भरोसा नहीं

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि बारसू में स्थानीय लोगों को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर भरोसा नहीं है। मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर रत्नागिरी में राजापुर तहसील के बारसू के निवासी कई हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल परिसर की स्थापना का विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सरकार को परियोजना का विरोध कर रहे ग्रामीणों से बातचीत करने की सलाह दी थी।

राउत ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि बारसू में जमीन खरीदने वाले नेताओं और ‘‘बाहरी लोगों’’ के हितों की रक्षा के लिए रिफाइनरी परियोजना को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार ऐसे लोगों की सूची सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि शरद पवार ने कहा है कि स्थानीय लोगों के साथ बातचीत होनी चाहिए और उन्हें विश्वास में लिया जाना चाहिए। लेकिन उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने पेड़ों की कटाई के खिलाफ आदिवासियों को उच्च न्यायालय जाने की अनुमति दी

पवार ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करनी चाहिए जो रत्नागिरी जिले में एक रिफाइनरी परियोजना का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि यदि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वैकल्पिक स्थल की तलाश की जानी चाहिए। राकांपा प्रमुख ने कहा था कि उनकी पार्टी ने कोंकण में विकास परियोजनाओं का विरोध नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोगों की राय जानना जरूरी है।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल के मालदा से एक व्यक्ति गिरफ्तार, आठ हथियार बरामद

पश्चिम बंगाल के मालदा से एक व्यक्ति गिरफ्तार, आठ हथियार बरामद

प्रधानमंत्री मोदी ने सचिवों के साथ बैठक की, सतर्कता और परिचालन तैयारियों पर बल दिया

Operation Sindoor से कैसे बच गए हाफिज सईद, सैय्यद सलाउद्दीन और मसूद अजहर, पाकिस्तान कब तक बचा पाएगा?

Shani Sade Sati 2025: कुंभ राशि पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानिए कब खत्म होगा साढ़ेसाती का प्रभाव