By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2023
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के प्रमुख नेता हैं और राज्य की राजनीति उनके ही इर्द-गिर्द घूमेगी।
राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का शरद पवार नीत गुट 2024 के लोकसभा चुनावों में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाले बागी समूह को पराजित कर देगा।
राउत ने पत्रकारों से कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शरद पवार और (उनके भतीजे) अजित पवार (जुलाई में पार्टी में विभाजन के बाद) एक साथ दिख रहे हैं। 2024 में शरद पवार गुट अजित पवार को धूल चटा देगा। राज्य की राजनीति शरद पवार और उद्धव ठाकरे के इर्द-गिर्द ही घूमेगी।”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उन सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेगी जहां नवंबर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं (जिनमें से मिजोरम में मतदान हो चुका है)। उन्होंने कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर, राउत ने कहा कि यह केरल से लोकसभा सदस्य से भाजपा के डर को दर्शाता है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, “जो लोग राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहते हैं, उन्हें एहसास हो गया है कि राजनीतिक हवा किस तरफ बह रही है। अगर राहुल गांधी मूर्खों का सरदार हैं, तो आप उनके बारे में क्यों बात करते हैं? अगर आप दिन-रात उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो यह राहुल से भाजपा के डर को दर्शाता है।‘ राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दिवाली के बाद राज्यव्यापी दौरे पर निकलेंगे।