Maharashtra: 5 दिसंबर को CM और दो उपमुख्यमंत्री ही लेंगे शपथ, कैबिनेट सदस्यों पर जल्द होगा फैसला

By अंकित सिंह | Dec 04, 2024

महाराष्ट्र के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों को 5 दिसंबर को मुंबई आजाद मैदान में होने वाले समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन के सहयोगियों-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के साथ चर्चा के बाद अन्य कैबिनेट मंत्रियों के नामों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। तीनों दलों के नेता आज दोपहर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: नतीजों से साफ, एक हैं तो सेफ हैं...विधायक दल का नेता चुने जाने पर बोले फडणवीस, शिंदे का किया धन्यवाद


रूपाणी ने महाराष्ट्र विधान भवन में आयोजित राज्य भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान कहा कि महायुति में कोई मतभेद नहीं है, सभी खुश हैं और सब कुछ ठीक है। भारतीय जनता पार्टी ने सर्वसम्मति से देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना। आज की बैठक के दौरान, फडणवीस का नाम वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने प्रस्तावित किया और नवनिर्वाचित विधायकों से सर्वसम्मति से समर्थन प्राप्त किया। बैठक से पहले, कई भाजपा विधायकों ने महाराष्ट्र के अगले सीएम के रूप में फडणवीस के लिए अपनी प्राथमिकता व्यक्त की और उन्हें अपनी पहली पसंद बताया।


जैसे ही भाजपा नेताओं ने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को अपने विधायक दल का नेता चुना, 'देवा भाऊ तुम आगे बढ़ो' के नारे लगाए गए। फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि मैं विधायक दल के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं कि आप सभी ने सर्वसम्मति से मुझे चुना। मैं हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षकों विजय रूपानी और निर्मला सीतारमण को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ये ऐतिहासिक चुनाव थे और इन चुनावों ने साबित कर दिया है कि 'एक है तो सेफ है' और 'मोदी है तो मुमकिन है'। 

 

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए CM, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में मिली मंजूरी, विधायकों ने भी लगाई मोहर


भाजपा नेता ने कहा कि हमने हरियाणा के साथ अपनी जीत का सिलसिला फिर से शुरू किया है और अब महाराष्ट्र ने इतना प्रचंड जनादेश दिया है कि मैं पूरी तरह से महाराष्ट्र के मतदाताओं के सामने नतमस्तक हूं। मैं सीएम एकनाथ शिदने और डिप्टी सीएम अजित पवार और हमारे अन्य सहयोगियों को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि अगले दिनों में कुछ चीजें हमारी इच्छा के अनुरूप होंगी और कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत होंगी, लेकिन हम सभी को राज्य और देश के व्यापक हित में काम करना है। हम महाराष्ट्र की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। अंत में मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल