Maharashtra: नवी मुंबई में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, 11.6 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2023

ठाणे। पुलिस ने नवी मुंबई में एक नाइजीरियाई नागरिक के पास से 11.6 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेथाक्वालोन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने शनिवार को तलोजा इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने नाइजीरियाई नागरिक बोनिफेस एमेनिके (45) को पकड़ा तथा उसके पास से 116 ग्राम मेथाक्वालोन बरामद किया।

इसे भी पढ़ें: Jantar Mantar पर जाकर महिला पहलवानों के मन की बात सुनें प्रधानमंत्री मोदी: सिब्बल

विज्ञप्ति के अनुसार पूछताछ के दौरान यह पता चला कि आरोपी के पास भारत में रहने तथा यात्रा करने के लिए कोई वीजा या पासपोर्ट नहीं है। उस पर स्वापक एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, पासपोर्ट कानून तथा विदेशी कानून के संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह प्रतिबंधित दवा कहां से खरीदी और उसे किसे बेचने की योजना थी।

प्रमुख खबरें

China-Bangladesh-Pakistan सब का हो गया हिसाब, 48 घंटे भीतर एक साथ 3 पड़ोसी देशों को भारत ने सिखाया सबक

Delhi University के रामजस कॉलेज ने उत्पीड़न के आरोपों में प्रोफेसर को निलंबित किया

पाकिस्तान: डकैतों ने 3 हिंदू युवकों का अपहरण किया, रिहाई के लिए की अजीबोगरीब मांग

ट्रकों और बसों में ADAS अनिवार्य करेगी सरकार, E-rickshaws के लिए स्टार रेटिंग प्रणाली की योजना