Maharashtra: NCP का बड़ा एक्शन, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को शरद पवार ने पार्टी से निकाला

By अंकित सिंह | Jul 03, 2023

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के पीछे शरद पवार ने बड़ा एक्शन लिया है। शरद पवार ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके नाम रजिस्टर से हटवा दिए हैं। शरद पवार का यह एक्शन ऐसे समय में आया है जब उनकी पार्टी में उथल-पुथल मची है। शरद पवार एनसीपी के प्रमुख हैं। उन्होंने इस पार्टी का गठन किया था। हालांकि, वर्तमान में देखे तो उनके भतीजे अजित पवार उनसे बगावत कर ली है। अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ जाकर शिंदे-भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ कई और नेता शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra की उथल-पुछल पर बोले लालू यादव, शरद पवार पर कोई असर नहीं होगा, उनके आगे सब फेल हो जाएंगे


शरद पवार का बड़ा एक्शन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और  प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं। 

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: किसकी गुगली में फंस गए शरद पवार, पुत्री मोह में भतीजे से हुई दूरी, पिक्चर कैसे पलटेंगे


भतीजे के विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं है

शरद पवार ने सोमवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनके भतीजे अजित पवार के विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त है। शरद पवार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ नेताओं की हरकतों की परवाह किये बिना राकांपा को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के विश्वास को बढ़ाने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू की है। यह पूछे जाने पर कि रविवार को अजित पवार द्वारा किए गए विद्रोह को क्या उनका आशीर्वाद प्राप्त था, तो राकांपा प्रमुख ने कहा, “यह कहना तुच्छ बात है। केवल तुच्छ और अल्पबुद्धि वाले ही ऐसा कह सकते हैं।” शरद पवार ने कहा, “मैं राज्य के दौरे पर निकला हूं और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करूंगा। कुछ नेताओं ने जो किया है, उससे उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा