Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha ने किया दावा, इस बार Modi की लहर नहीं तूफान चल रहा है

By Anoop Prajapati | May 07, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासक्षी की टीम मुंबई पहुंची। जहाँ हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा से बात की और राज्य का चुनावी माहौल जानने की कोशिश की।


इस दौरान मंत्री लोढ़ा ने कहा कि 2019 में मोदी की लहर थी जबकि इस बार उनके नाम का तूफान है। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी में अपना भविष्य नजर आता है इसलिए वे नरेंद्र मोदी के समर्थन में बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे। संविधान और लोकतंत्र खत्म करने के विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है वह आरोप लगाते रहेंगे हमारा काम विकास करना है और हम मोदी जी के नेतृत्व में विकास करते रहेंगे। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है बल्कि यह मन, संस्कार और धर्म का मुद्दा है। 


इसलिए लोग हमेशा याद रखेंगे की 500 साल बाद रामलला के विराजमान के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी। कांग्रेस के नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसा अपने नेताओं के साथ करती है वैसे ही पार्टी के नेता उसको छोड़कर चले जाते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर