By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018
मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए आज हो रहे चुनाव में मतदान जारी है। विधानमंडल के उच्च सदन की मुंबई स्नातक, मुंबई शिक्षक, कोंकण स्नातक और नासिक शिक्षक सीटों के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। इन सीटों पर मौजूदा विधान पार्षदों- दीपक सावंत (मुंबई स्नातक-शिवसेना), कपिल पाटिल (मुंबई शिक्षक-लोक भारती पार्टी), निरंजन दवखारे (कोंकण स्नातक-एनसीपी से भाजपा में जा चुके) और अपूर्वा हीरे (नासिक शिक्षक-निर्दलीय) का कार्यकाल सात जुलाई को पूरा हो रहा है।
महाराष्ट्र में गठबंधन साझेदार भाजपा और शिवसेना मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक और मुंबई शिक्षक सीट पर चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। इसके अलावा , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) और लोक भारती पार्टी (एलबीपी) के उम्मीदवार भी इन चार सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं , जिससे सारे उम्मीदवारों के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है।
मुंबई स्नातक सीट पर भाजपा के अमित मेहता का मुकाबला शिवसेना के विलास पोटनिस से है। इस सीट पर कांग्रेस और एनसीपी ने पीडब्ल्यूपी के उम्मीदवार राजेंद्र कोर्डे को अपना समर्थन दिया जहां 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मुंबई शिक्षक सीट पर मौजूदा विधान पार्षद कपिल पाटिल (एलबीपी) को भाजपा के अनिल देशमुख और शिवसेना के शिवाजी शेंगडे से कड़ी चुनौती मिल रही है।
कोंकण स्नातक सीट पर मौजूदा विधान पार्षद और पिछले महीने एनसीपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए निरंजन दवखारे का मुकाबला शिवसेना के संजय मोरे से है। एनसीपी ने नजीब मुल्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है जिन्हें कांग्रेस और समान विचारधारा वाली अन्य पार्टियों का समर्थन है। नासिक शिक्षक सीट पर भाजपा के अनिकेत पाटिल का मुकाबला 23 निर्दलीयों से है। एनसीपी इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार संदीप बेडसे का समर्थन कर रही है।
स्नातक सीट उसे कहते हैं जहां किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले लोग वोट डाल सकते हैं। शिक्षक सीट उसे कहते हैं जहां कम से कम किसी माध्यमिक स्कूल या इससे ऊंचे दर्जे के स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय के पूर्णकालिक शिक्षक वोट डाल सकते हैं।