लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र का अंतरिम बजट पेश किया गया : Sharad Pawar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2024

महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने मंगलवार को कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा राज्य विधानसभा में 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट केवल अगले चार महीनों के लिए पेश किया जाना था लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसे पूर्ण बजट के तौर पर पेश किया गया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि यह बजट शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार द्वारा अपनी गिरती लोकप्रियता को बढ़ाने का भी प्रयास है। राज्य के पूर्व वित्त मंत्री पाटिल ने दावा किया, ‘‘अंतरिम बजट अगले चार महीनों के लिए पेश किया जाना था लेकिन सरकार ने इसे पूर्ण बजट के तौर पर पेश किया। बजट आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया।’’

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को विधानसभा में 2024-25 के लिए 6,00,522 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया। इसमें 9,734 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा दिखाया गया है।

प्रमुख खबरें

विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े में Team India को किया गया सम्मानित, BCCI ने दी 125 करोड़ रुपये की धनराशि

Yediyurappa ने सिद्धरमैया को कर्नाटक विधानसभा भंग करने और अभी चुनाव कराने की चुनौती दी

राजस्थान को ‘औद्योगिक प्रदेश’ बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार : Rathod

Amarnath Yatra: पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए बालटाल में वेस्ट टू वंडर पहल शुरू की गई