लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र का अंतरिम बजट पेश किया गया : Sharad Pawar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2024

महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने मंगलवार को कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा राज्य विधानसभा में 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट केवल अगले चार महीनों के लिए पेश किया जाना था लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसे पूर्ण बजट के तौर पर पेश किया गया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि यह बजट शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार द्वारा अपनी गिरती लोकप्रियता को बढ़ाने का भी प्रयास है। राज्य के पूर्व वित्त मंत्री पाटिल ने दावा किया, ‘‘अंतरिम बजट अगले चार महीनों के लिए पेश किया जाना था लेकिन सरकार ने इसे पूर्ण बजट के तौर पर पेश किया। बजट आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया।’’

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को विधानसभा में 2024-25 के लिए 6,00,522 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया। इसमें 9,734 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा दिखाया गया है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी